STATE NEWS UTTARAKHAND आंगन में खड़ी बाइक चोरी August 29, 2024 admin 0 Comments रुद्रपुर झनकट में घर के आंगन में खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस को सौपी तहरीर में सुरजीत सिंह निवासी झनकट ने बताया कि उनकी बाइक घर के आंगन में खड़ी थी। 25 अगस्त को बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोरी का 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।