पुलिस ने स्मैक के साथ एक दबोचा
रुड़की
कोतवाली के दरोगा हरीश गैरोला को मुखबिर ने रविवार शाम सूचना दी कि एक युवक लक्सर रुड़की हाईवे पर मखियाली बस अड्डे से नवादा की तरफ जा रहा है। उसके पास स्मैक है। इस पर दरोगा गैरोला और सिपाही सौदीश कुमार, होमगार्ड इमरान के साथ दबिश देकर बुलेट बाइक पर जा रहे युवक को पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके पास से 5.59 ग्राम स्मैक और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला।