पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन

रुड़की

खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें किसी पुलिस या प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं रहा है जिसके चलते ही देर रात्रि में अवैध खनन भारी मात्रा में खुलेआम किया जा रहा है। रात के अंधेरे में जहां खनन माफिया अवैध खनन करने में मशगूल है तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस और मूकदर्शक बना हुआ है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है।
इन दिनों जहां जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खनन पर रोक लगी हुई है तो वहीं कुछ खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर रात्रि के समय भारी मात्रा में अवैध खनन करने में लगे हुए हैं। रात के समय अवैध खनन कर रहे इन खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस भी नहीं रोक पा रही है या फिर स्थानीय पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति तरह-तरह की आम चर्चा हो रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कई स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की मिली भगत के चलते रात के समय खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। खनन माफिया रात के अंधेरे में डंपरो के द्वारा वसुंधरा एंक्लेव में भारी मात्रा में भराव कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही। यह अवैध खनन माफिया बेधड़क तेज गति से अवैध खनन से भरे डंपरों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *