टेंपो से बाइक को साइड लगने पर की मारपीट
रुड़की
खेड़ी कलां निवासी मुकुल परमार पुत्र रुकविंदर सिंह देर शाम अपने तयेरे भाई आदेश के साथ बाइक पर लक्सर से घर लौट रहा था। रास्ते में पीछे से आए छोटे टेंपो ने उनकी बाइक को साइड मार दी, जिससे बाइक गिर गई, और टेंपो भी रुक गया। टेंपो में गांव के ही 3 युवक सवार थे। मुकुल ने साइड मांरने से चोट लगने की बात कही, तो आरोपियों ने उसके व आदेश के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने आदेश के गले में पड़ी सोने की चेन भी छीन ली। पीछे से गांव के लोग आए, तो वे भाग गए। इसके बाद मुकुल व आदेश ने अस्पताल जाकर मेडिकल कराया और फिर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी सौरभ पुत्र राजू, मन्नू पुत्र बालेश और दीपक निवासीगण खेड़ी कलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।