खाद्य आपूर्ति कार्यालय में फिर बढ़ने लगी भीड़
रुड़की। सितंबर में पंचायत चुनाव के चलते करीब एक माह तक राशन कार्ड ऑनलाइन होने का काम ठप रहा। अक्तूबर का पूरा महीना त्योहारी सीजन का था। अक्तूबर में अधिकांश समय अवकाश रहा। नवंबर, दिसंबर में लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। कार्ड नहीं बनने के कारण लोग विरोध जता रहे हैं। पुराने सरेंडर हो चुके सफेद कार्ड को भी कई लोग फिर से बनवाना चाहते हैं। लेकिन विभाग के पास यूनिट नहीं है। इससे नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।