ग्रामीणों ने की प्रशासन से बंद सडक़ों को खोलने की मांग
चम्पावत। चम्पावत जिले में अब भी चार ग्रामीण सडक़ें बंद चल रही हैं। इन सडक़ों से जुड़े हजारों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ बंद होने से यहां के ग्रामीण आवाजाही नहीं आ पा रहे हैं। चम्पावत जिले में शनिवार को चार ग्रामीण सडक़ें बंद रही। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीएमजीएसवाई लोहाघाट की बाराकोट-कोठेरा, पीएमजीएसवाई चम्पावत की खटोली मल्ली, लोक निर्माण विभाग लोहाघाट डिवीजन की मूलाकोट-कांडे-भुइंया और रीठाखाल-मनटांडे सडक़ बंद रही। बताया कि इन सभी सडक़ों को खोलने के लिए कार्यदायी संस्थाओं ने जेसीबी मशीन लगाई हुई हैं। लेकिन सडक़ में कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से सडक़ खोलने में दिक्कत हो रही है। उधर, सडक़ बंद होने से सैंकड़ों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को गांव से बाजार तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। इससे उनका अनावश्यक समय बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र बंद सडक़ों को खोलने की मांग की है।