कोविड गाइडलाइन के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार
नई टिहरी।
कोविड काल के चलते टिहरी में ईद सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का भी तत्परता से अनुपालन किया गया। मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घरों में भी नमाज अदा की। लोगों ने अपने घरों में रह कर देश की तरक्की वा खुशहाली के साथ ही कोरोना के खात्मे के लिए भी दुआ मांगी। टिहरी जामा मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती जुबेर काशमी ने लोगों से बीमारी खात्मे के लिए सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर रोशन बेग, सचिव मेहमूद हसन, उपाध्यक्ष शकील अहमद, सहसचिव मो परवेज , कोषध्याच साबिर बैग, नफीश खान, फरीद खान मुशर्रफ अली, अबरार अहमद ,मुर्तजा बैग मोजूद रहे।