चोरी के साथ आरोपी गिरफ्तार, स्कूटर और बाइक बरामद
हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का एक स्कूटर और मोटरसाइकिल बरामद की है। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी ने अपने साथी के साथ वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की देर रात सेक्टर-2 के पास आरोपी ने पंकज उर्फ हरेंद्र राठौर निवासी पांडेवाला गुघाल मंदिर रोड ज्वालापुर को चेकिंग के दौरान चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। स्मैक का नशा करने के चलते उसने अपने साथी शाहबाज उर्फ भैया निवासी लोधामंडी ज्वालापुर के साथ मिलकर क्षेत्र से साथ एक मोटरसाइकिल और स्कूटर को चोरी किया था।