सतर्कता जागरूकता सप्ताह हुआ शुरू
नई टिहरी
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में भ्रष्टाचार का विरोध करें-राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ अधिशासी निदेशक (टीसी) एलपी जोशी ने किया। इस मौके पर परियोजना के समस्त कार्मिको को भ्रष्टाचार उन्मूलन को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर प्रारंभ करवाया I टीएचडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 5 नवम्बर तक मनाया जाना है I सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन, जन जागरूकता फैलाने को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है I जैसे कार्मिकों के लिए निबंध, नारा, वाद-विवाद, मैराथन दौड़ आदि एवं स्कूल के जूनियर व सीनियर बच्चों के लिए नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है I कोटेश्वर बांध परियोजना में भी कार्मिको को अपर महाप्रबंधक बीएस पुंडीर ने परियोजना में स्थित कार्मिकों को भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिलाई I अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने समस्त कार्मिकों को शपथ दिलाने के उपरांत संबोधित करते हुए कहा की समस्त कार्मिक सप्ताह के अंतर्गत में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लें एवं अपने कार्यस्थलों में भ्रष्टाचार उन्मूलन को जन जागरूकता फैलाने का कार्य अवश्य करें I इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक आरआर सेमवाल, महाप्रबंधक नीरज वर्मा, महाप्रबंधक अभिषेक गौड़, महाप्रबंधक एमके सिंह, महाप्रबंधक एआर गैरोला, महा प्रबंधक एमके सिंह, विजय सहगल आदि मौजूद रहे।