लाहुरघाटी व गोमतीघाटी में संचार सेवा पटरी से उतरी
बागेश्वर। तहसील की दूरस्थ लाहुर घाटी व गोमती घाटी की संचार व्यवस्था धड़ाम हो गई है। आए दिन यहां फोन मिलाने पर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर ही बताया जाता है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। किसान संगठन व लाहुर घाटी विकास मंच ने सभी कंपनियों से शीघ्र संचार व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। लाहुर घाटी के जाख, दाड़ीमखेत, नैकानाखुमटिया, गनीगांव, लमचूला, जखेड़ा तथा गोमती घाटी के छ्त्यानी, मजकोट, रतिसेरा, लोहागड़ी, कुंझाली आदि गांवों में आए दिन संचार व्यवस्था लड़खड़ाई रहती है। जिससे ग्रामीण अपने स्वजनों से बातचीत नहीं कर पाते हैं। देश-प्रदेश गए ग्रामीण जब अपने घर फोन मिलाते हैं तो नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर ही बताता है।जिससे आए दिन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसान संगठन ने दोनों घाटियों का दौरा कर समस्याएं सुनी। किसान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी व लाहुर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह परिहार ने सभी कंपनियों से शीघ्र दोनों घाटियों में संचार व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है।