बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने किया बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में पारा चढ़ने से गर्मी बेहाल कर रही है। ऐसे में आए दिन हो रही बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किया हुआ है। क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेसियों ने विद्युत कटौती पर नाराजगी जताते हुए ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता शैल विहार स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं मिला। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एकाउंटेंट आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कहा कि चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। एक तरफ बढ़ती गर्मी और दूसरी तरफ बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कहा कि चारधाम यात्रा की वजह से क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठहरे हुए हैं। लेकिन बिजली कटौती के चलते आम लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बिजली उस समय गुल होती है, जब घरों में काम का समय होता है। लिहाजा शहर को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। प्रदर्शन में मधु जोशी, उमा ओबरॉय, हरि सिंह नेगी, मदनमोहन शर्मा, अधिवक्ता अभिनव मलिक, कपिल शर्मा, अजय ठाकुर, शैलेंद्र सेमवाल, पवन शर्मा, बबीता रावत, अशोक शर्मा, विनोद रतूड़ी, विश्वजीत, रविंद्र प्रकाश, गौरव यादव, बबीता रावत, अरुणोदय सिंह नेगी, शैलेंद्र सेमवाल, राहुल रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *