पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 40 मकान मालिकों पर जुर्माना
ऋषिकेश। ग्रामीण क्षेत्र में किराये पर रहने वाले बाहरी राज्यों के लोगों के सत्यापन की जांच को पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान 319 लोगों के सत्यापन को चेक किया गया। अभियान में 40 लोग बिना सत्यापन के किराये पर रहते मिले। पुलिस ने मकान मालिकों पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह छह उपनिरीक्षकों की अगुवाई में पुलिस टीम को श्यामपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों के लोगों के सत्यापनों की जांच के लिए पहुंची । इस दौरान लक्कड़घाट, चोपड़ा फार्म, बलजीत फार्म, खदरी खड़कमाफ और श्यामपुर क्षेत्र में किराए पर रहने वालों लोगों के सत्यपान को जांचा गया। 40 घरों में किरायेदार बगैर सत्यापन के रहते मिले। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि प्रत्येक मकान मालिक पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। उन्होंने किराये पर मकान देने वाले स्थानीय लोगों को किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील भी की है।