कोतवाली में पुलिस के सामने की मारपीट, हिरासत में लिया
रुडक़ी
सिविल लाइंस कोतवाली के बाहर युवकों के गुटों में मारपीट हो गयी। इसके बाद दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंच गए और पुलिस कर्मियों के सामने ही आपस में मारपीट करने लगे। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे कोतवाली के बाहर कुछ युवक पहुंचे। किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी। युवकों के गुट आपस में मारपीट करने लगे। मारपीट होती देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद युवक कोतवाली के अंदर आ गए। उस समय डे अफसर सहित तीन और दरोगा लोगों की समस्या सुन रहे थे। कोतवाली पहुंचे युवक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस करने लगे। कुछ देर में पुलिस के सामने ही उनके बीच मारपीट हो गयी। कोतवाली के अंदर अचानक हुई मारपीट के बाद फरियादी भी चौंक गए। कोतवाली के अंदर ही मारपीट पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मारपीट कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि कुछ युवक वहां से चुपचाप निकल गए। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि विवाद करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।