चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते पांच गिरफ्तार, 4 लाख 38 हजार का गांजा जब्त
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के खरोरा इलाके में पुलिस ने महेन्द्रा वाहन में गांजा तस्करी करते 5 लोगों को गिरफ्तार कर वाहन से 73 किलों गांजा जब्त की है
मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे के करीब ग्राम बुडेरा कान्हा ट्रेडर्स के सामने आजाद चौक आरंग रोड में वाहनों की चेकिंग प्वाईन्ट लगाकर जांच करने के दौरान आरंग की ओर से बुडेरा की ओर जा रही मुखबीर द्वारा दिए गए नंबर की सफेद गाड़ी महिन्द्रा टीयूवी सीजी 04 एलटी 9400 को घेराबंदी कर पकडऩे पर वाहन में 3 बोरे में भरा 73 किलों गांजा अनुमानित कीमत 4 लाख 38 हजार एपं टीयूवी वाहन को जब्त की है। वाहन में सवार पांच लोगों से पुछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को अपना नाम बलराम दौरा पिता भास्कर दौरा 34 वर्ष निवासी गोकरणपुर थाना दिगापोहदी जिला गन्जाम उडीसा , रंजीत सिग बाहुक पिता लाल सिग बाहुक 31 वर्ष निवासी पाइकमाल थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ उडीसा,टिकेलाल भाटी पिता गुरेख भाटी 35 वर्ष निवासी इच्छापुर थाना डोगरीपाली जिला सोनपुर उडीसा,राजेन सेठ पिता रंकमणी सेठ 37 वर्ष निवासी अगलपुर थाना लोईसिगा जिला बालागीर उडीसा 5.दिलेश्वर दौरा प्रफुल दौरा 27 वर्ष निवासी उचबहाल थाना लोईसिगा जिला बालागीर उडीसा बताया है। आरोपियों के कब्जे से 2 अलग-अलग नंबर का नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाही की गई है।