निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे,एक की मौत
कानपुर।
चकेरी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस तीनों को कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और बाकी दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मृतक और घायलों के स्वजनों को दी गई है।
मूलरूप से फतेहपुर बकेवर निवासी राजकुमार (45) मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार में पत्नी शशि और सात बच्चे हैं,जो उसके साथ चकेरी के संजीव नगर में किराए का मकान में रह रहे थे। स्वजन ने बताया कि राजकुमार सफीपुर प्रथम में सुरेश सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। उनके साथ साढू अहिरवां निवासी राजेंद्र और उन्नाव निवासी मैकूलाल भी काम कर रहे थे।
रविवार को मकान की दूसरी मंजिल में प्लास्टर होना था,जिसके लिए राजकुमार,मैकूलाल और राजेंद्र मिलकर मकान में लगी होर्डिंग उतार रहे थे। इस बीच होर्डिंग मकान के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गई। इससे वह तीनों हाईटेंशन लाइन की करंट की चपेट में आ गए। हादसे में राजकुमार की मौत हो गई,जबकि राजेंद्र और मैकूलाल बुरी तरह झुलस गए। उन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में कार्य करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हुई है। घटना में घायल दो मजदूरों का हैलट अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वजन से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।