सांसद नंद कुमार चैहान की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
–
भोपाल ….
खंडवा-बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चैहान की देह बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. इससे पहले गृह ग्राम शाहपुर में पूरे विधि विधान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चैहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश, सिंह मंत्री उषा ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कई दिग्गज शामिल हुए।
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले दिवंगत नंदकुमार सिंह चैहान के परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने नंदू भैया की शॉप पर बीजेपी का ध्वज लगाया, पुष्प अर्पित किए. थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद फूलों से सजी गाड़ी में नंदू भैया के शव को रखा गया. इसमें सीएम शिवराज सिंह चैहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य मंत्री सवार हुए. शाहपुर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नंदकुमार सिंह चैहान जी के खेत में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी यहां पहुंच कर पुष्प अर्पित करके नंदू भैया को श्रद्धांजलि दी।
बता दें, मंगलवार को सांसद नंदकुमार सिंह चैहान का पार्थिव शरीर दिल्ली के मेदांता अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाया गया. उसके बाद सड़क मार्ग से शव को ग्रह ग्राम शाहपुर लाया गया. जब दिवंगत नंदू भैया का शव शाहपुर पहुंचा तो उनके दर्शनों के लिए क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ लग गई।