धोखाधड़ी में फंसा एक दंपति, केस दर्ज
हरिद्वार। मकान का फर्जी दानपत्र बना लेने के मामले में कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में हुकम सिंह राणा निवासी ब्रह्मपुरी हाल निवासी शिव बस्ती औद्योगिक क्षेत्र ने बताया कि उसने काशीपुरा मनसा देवी मार्ग पर एक मकान खरीदा था। जबकि शिवबस्ती औद्योगिक क्षेत्र में एक भूखंड खरीदा था। आरोप है कि राजेश जाटव, उसकी पत्नी सुमित्रा देवी निवासी मोहल्ला काशीपुरा से उसकी जान पहचान चली आती थी। उन्होंने उनसे कुछ समय के लिए कमरा किराए पर लिया था। आरोप है कि काफी समय गुजरने के बाद उन्होंने कमरा खाली नहीं किया। यही नहीं राजेश जाटव ने बिना किसी अधिकार के उसके मकान का एक दान पत्र बनाकर अपनी पत्नी को दे दी। यही नहीं पत्नी ने भूखंड का दानपत्र अपने पति के हक में कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।