विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका रू समिति
ललितपुर।
पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर भारत के एक सबसे योग्य शिक्षक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को कौमी एकता सेवा समिति रजि. द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी क्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें करीब 11 यूनिट रक्तदान हुआ। वक्ताओं ने कहा कि कौमी एकता सेवा समिति प्रत्येक वर्ष ऐसे शिक्षकों का सम्मान करती जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर आगे आकर जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। 11 युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया और कमसे कम 50 लोगों ने रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय प्रबंधक ज्योति सिंह लोधी, विशेष अतिथि बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की। इन शिक्षकों का हुआ सम्मान राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त बालकृष्ण नायक नन्ना, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, आदर्श रावत, अर्चना रावत, परवेज इकबाल, धर्मेंद्र जैन, धर्मेंद्र गोस्वामी बॉबी, धर्मेंद्र सैनी, जाकिर खान, राजेंद्र सिंह, मुनीर खान, दीपक पटवारी आदि शिक्षकों को सम्मान किया गया। वहीं रक्त दाताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष परवेज पठान, धर्मेंद्र श्रीवास्तव रुपेश, हनुमत, तेजस्व, प्रदीप प्रजापति, मुजम्मिल पठान, गौरव विश्वकर्मा, मकबूल राइन, परमानंद, अमर सिंह बुंदेला, अमान साहू, प्रतिभा सेन, बालमुकुंद, हरिओम पटैरिया आदि उपस्थित रहे। आभार उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल रिंकू ने व्यक्त किया।