पतंजलि योगपीठ द्वारा 21 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला पहनाओ जयमाला.. गीत बजते ही 21 कन्याओं ने दूल्हे को जय माल पहना दिया तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा मैदान गूंज गया। यह दृश्य आज शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में देखने को मिला यहां पर पतंजलि योग समिति द्वारा 21 निर्धन कन्याओं का सनातन संस्कृति के हिसाब से तथा वैदिक रीतिरिवाज से कन्यादान किया गया।फूलों की तोपों से इन जोड़ों पर लगातार पुष्प वर्षा की जा रही थी यह मनोरम दृश्य देखने वालों का तांता लगा था।समारोह के मुख्य अतिथि श्री पियूष कांत ने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखी एवम निरोग ऐश्वर्यवान रहने का आशिर्वाद दिया और कहा आप सभी लोग प्रतिदिन योग और घरों में यज्ञ जरूर करें।कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 2016से हमारी समिति लगातार निर्धन कन्याओं का कन्यादान कर रही है अब तक कुल 105 जोड़ों का घर बसाया गया है साथ ही उन्हे घर गृहस्थी का समान भी दिया जाता है।इस पुनीत कार्य मे चाहे टेंट वाला हलवाई आतिशबाज फूल वाला आप जैसे सभी लोग अपनी निशुल्क सेवाएं देते हैं सभी के कारण ही इतना बड़ा कार्यक्रम दिव्य बन जाता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश गुप्ता,संजय गुप्ता,नागेश वर्मा,संजय निगम,शिव वंश गुप्ता,रविंद्र नाथ,वर्मा,राकेश जयसवाल,अनिल कुमार वर्मा,रामफेर वर्मा,प्रिंस जायसवाल,अमित वर्मा आदि लोग मौजूद थे।