अपर मुख्य सचिव के आदेश पर हुई कार्रवाई
लखनऊ
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परिक्षार्थियों का जूता उतरवाना भारी पड़ा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें परीक्षा केन्द्र से हटा दिया गया है। उन्हें हटाकर उसी केन्द्र पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एक अन्य वरिष्ठ शिक्षक को सौंप दी गई है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा की शुरुआत गुरुवार को सुबह 8 बजे हुई। इस परीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने लखनऊ में बनाये गये कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सन्नी इंटर कालेज में बने परीक्षा केन्द्र का दौरा किया। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों के जूते चप्पल उतरवाए जाने की बात सामने आई। उस पर कार्रवाई करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक शकील अहमद को हटा दिया गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक खालिद सिद्दीकी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में जूते उतारने की बात कही भी नहीं की गई है।