दिव्यांगों के प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाए
रुड़की। समाज कल्याण विभाग ने लक्सर बीडीओ कार्यालय में शिविर लगाकर दिव्यांगों के प्रमाणपत्र बनाए। शिविर में जिला अस्पताल की टीम ने 79 दिव्यांगों की जांच करने के बाद इनमें से 23 को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाकर दिए। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम ने भी 12 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए।
लक्सर विधायक मौहम्मद शहजाद ने शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को भी दूसरे सामान्य लोगों की तरह जिंदगी बिताने का अधिकार है। बल्कि उन्हें घर में दूसरों से ज्यादा प्यार व देखभाल मिलनी चाहिए। ताकि उन्हें अपने भीतर कमी होने का अहसास न हो। बीडीओ पवन सैनी ने दिव्यांगों को कभी भी हिकारत से न देखने का संदेश दिया। साथ ही दिव्यांगों के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर में कुल 79 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। हरिद्वार के राजकीय जिला चिकित्सालय से आई डॉ. आरवी सिंह, डॉ. एसके सोनी, डॉ. राजीव रंजन, मनोज द्विवेदी, विजय कुमार व राजीव कुमार की टीम ने इन सभी दिव्यांगों की जांच की। जांच के बाद 23 दिव्यांगों को प्रमाणपत्र बनाकर दिए गए। उधर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के डॉ. राजीव कुमार व सहायक जया सैनी ने 12 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनाकर दिए। शिविर में समाज कल्याण विभाग की तरफ से एडीओ संध्या शर्मा, बलकरण सिंह, सयन सिंह मौजूद रहे।