दुकान में सो रहे कर्मचारी की हत्या की
रुड़की। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गाड़ी के टायर फट गए। इसके बावजूद चालक गाड़ी को तेज रफ्तार दौड़ाता हुआ ले गया। अनियंत्रित चल रही कार से हाईवे पर कई वाहन गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। जब गाड़ी बॉर्डर पर पहुंची तो वहां मौजूद एक होमगार्ड ने गाड़ी को रुकवाने कोशिश की तो चालक ने होमगार्ड के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।
सोमवार दोपहर रुड़की की तरफ से एक कार हाईवे पर तेजी से आ रही थी। हाईवे के मोहम्मदपुर पावर हाउस चौक पर मोहम्मदपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार सुधीर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक टायर भी फट गया। दुर्घटना के बाद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज गति से गाड़ी को दौड़ाता हुआ दिल्ली की तरफ चल दिया। इस दौरान गाड़ी बेहद अनियंत्रित तरीके से चल रही थी। जिसकी चपेट में आने से हाईवे पर चल रहे काफी वाहन बाल-बाल बचे। गाड़ी दौड़ाता चालक नारसन बॉर्डर तक पहुंच गया। वहां मौजूद होमगार्ड के जवान ने अनियंत्रित चल रही गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने होमगार्ड पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। उधर घायल को मौके पर पहुंचे उसके परिजन इलाज के लिए किसी प्राइवेट हायर सेंटर ले गए हैं। बॉर्डर पर तैनात होमगार्ड सोमपाल ने बताया कि गाड़ी इतनी तेज रफ्तार थी कि वह उसका नंबर भी नोट नहीं कर पाया। बॉर्डर पर लगे कैमरे भी बिजली नहीं आने के कारण कार्य नहीं कर रहे थे।