नगर पंचायत से कस्बे में अलाव जलाने की मांग
रुडकी। रविवार को ठंड बढ़ने से कस्बावासियों ने नगर पंचायत से बाजार, चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है। कस्बा निवासी ऋषभ शर्मा, कमल पाल, यशवीर सिंह, शमशाद अहमद, सुरेंद्र, भोला सिंह, राजपाल सिंह आदि का कहना है कि सर्दियों में प्रतिवर्ष नगर पंचायत की ओर से बाजार व चौराहों पर लकड़ियां डालकर अलाव जलाया जाता था। प्रतिदिन शाम के समय नगर पंचायत की ओर से लकड़ियां डालकर जलाई जाती थी। जलते अलाव के सहारे कई लोग आते जाते जलती आग के पास खड़े होकर और बैठकर बढ़ती ठंड को कम कर लेते थे। इस बार अभी तक नगर पंचायत की ओर से शिव चौक चौराहे पर नगर पंचायत की ओर से लकड़ियां नहीं डाली गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष (झबरेड़ा) चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि रविवार को अधिक ठंडा दिन रहा है एक-दो दिन में ही कस्बे में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।