आम आदमी नहीं जानता आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कौन
लखनऊ।
आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही है। जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में आप का कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा है। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से ललित बाल्मीकि मैदान में उतर गए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह वर्तमान कैबिनेट राज्य मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर को कितना फेस कर पाते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा।
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही है। उसने उत्तर प्रदेश में संभावित 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। और उनका चुनावी घोषणा पत्र दिल्ली के पैटर्न के हिसाब से ही उत्तर प्रदेश में बनाया है जिसमें 300 यूनिट फ्री बिजली बकाया बिल माफ, किसानों की बिजली फ्री और 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की केजरीवाल की गारंटी को घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को बताना है परंतु क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी पार्टी की लिस्ट में तो चुनावी मैदान में उतर आया परंतु क्षेत्र में जब ग्रामीणों से बात की गई तो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी क्या किसी को नाम तक नहीं पता।
विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिंदौर के मजरे लालू हाल निवासी श्रीराम यादव ने बताया कि हर पार्टी के संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में होल्डिंग लगवा रहे हैं और जनता से मिल रहे हैं परंतु आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी अब तक क्षेत्र में नहीं नजर आया। वही रुसेना निवासी तेजपाल ने बताया क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कोई नाम तक नहीं ले रहा है वही पार्टी से भी कोई क्षेत्र में दौड़ा नहीं कर रहा है।
ग्राम सभा गढ़ी संजर खा निवासी राकेश सिंह जो कि क्षेत्रीय राजनीति में काफी सक्रिय हैं उनसे जब बात की गई तो बताया कि सपा, भाजपा, बसपा, कांग्रेश को छोड़कर अन्य पार्टी के प्रत्याशी अभी दर्शन नहीं दिए हैं। कुल मिलाकर क्षेत्र में बड़े दल के प्रत्याशियों को छोड़कर छोटे दल के ना तो प्रत्याशी नजर आ रहे हैं और ना ही उनका कोई नाम लेते दिख रहा है।