चीनी मिल पर किसानों का प्रदर्शन, कहा- पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही मिल की मरम्मत की जानी जरूरी
ऋषिकेश।
डोईवाला के किसानों ने चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। वे चीनी मिल की मरम्मत नहीं करवाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने एक नवंबर तक मिल की मरम्मत करवाने व 15 नवंबर से नया पेराई सत्र शुरू करने की मांग की है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन किया। यूनियन के नेता हरेंद्र बालियान ने कहा कि पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल आए दिन बंद हो जाती है। ऐसे में पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही मिल की मरम्मत की जानी जरूरी है। कहा कि अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है, ऐसे में नया पेराई सत्र शुरु करने में देरी होगी। उन्होंने 1 नंबवर तक चीनी मिल की मरम्मत करने, 15 नवंबर तक नया पेराई सत्र शुरू करने, गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सुरेन्द्र खालसा, उमेद बोरा, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, जरनैल सिंह, जसवीर सिंह, बलवंत सिंह, ताजेंद्र प्रधान, बलवंत सिंह, हरबंश सिंह, हरेंद्र वालियान आदि उपस्थित थे।