जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर निर्माण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है

तिलोई,।
विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय दांदूपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण में कई गयी अनियमितता आला अधिकारियों तक पहुंचने लगी है।बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने प्राथमिक विद्यालय महेशपुर के प्रधानाध्यापक रियाज अहमद के नाम जारी पत्र में लिखा है कि विकास खण्ड भेटुआ के नौगिरवा की श्रीमती अपर्णा द्वारा प्राप्त कराये गये उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र जिसमें कि तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह की जांच आख्या संलग्न की है।
 शिकायती प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड सिंहपुर द्वारा अपने कार्यालय पत्रांकः 262,2020-21 दिनांक 03.10.2020 में अवगत कराया गया था कि दिनांक 17.09.2020 को कम्पोजिट विद्यालय दांदूपुर वि.ख. सिंहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि आप द्वारा भूकम्परोधी अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण वर्ष 2013-14 में कराया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह द्वारा आप से स्पष्टीकरण मांगा गया जिसमें कि आप द्वारा अपने कथन के सम्बन्ध में कोई प्रमाण भी नहीं लगाया गया है।बीएसए ने लिखा है कि वर्ष 2014-15 में भूकम्परोधी कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने के तत्समय निर्गत निर्देशों में ईंट हेतु जो मानक दिया गया है उस मानक की ईंटों का प्रयोग न करके इन कक्षा-कक्षों में उसके स्थान पर पीली ईंट लगायी गयी है। दीवालों का प्लास्टर छत स्तर से लेकर नीचे तक टूटकर गिर रहा है। फर्श में केवल ईंट बिछाकर प्लास्टर कर दिया गया था जो निर्धारित मानक के अनुसार नही है। फर्श अब बच्चों के बैठने योग्य नहीं है। इसके साथ छत, बीम एवं कार्नर में लगायी जाने वाली सरिया की जांच भी किसी सक्षम तकनीकि पद धारक द्वारा किया जाना आवश्यक है क्योंकि यदि छत घटिया ढंग से मानक के विपरीत बनायी गयी होगी तो आने वाले समय में अप्रिय घटना घट सकती है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि अगर साक्ष्य व जबाब सही प्रस्तुत नही किया जाता है तो निर्माण प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *