विधायक ने गौशाला के साथ पंचायत भवन का किया लोकार्पण

अमेठी।
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ढोढनपुर व चेतरा बुजुर्ग गांव में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक द्वारा गौशाला का लोकार्पण किया गया है।विधायक द्वारा शारदीय नवरात्र की नवमी पर गौशाला की गायों को फल खिलाया गया और इनकी उचित देखभाल का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।
ग्राम पंचायत ढोढनपुर में मनरेगा योजना से निर्मित गौशाला के शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में मैंने कभी भेदभावपूर्ण रवैया नही अख्तियार किया है मैंने सदैव क्षेत्र के विकास खुशहाली एवं तरक्की के लिये काम किया है।उन्होंने कहा कि गांव नवनीतपुर मामूली बारिश में आवागमन के लिये तालाब में तब्दील हो जाता था जिसे बीते कार्यकाल में बनवाया गया है और इसके अलावा पूरे दीवान मार्ग को भी बनवाया गया है।विधायक ने कहा कि अट्ठाइस साल की राजनीति में यहां की जनता जो प्यार स्नेह प्रदान कर रही है उसे भुलाया नही जा सकता है।क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर द्वारा प्रदत्त गांव के दर्जनों बुजुर्गो एवं सम्भ्रांत नागरिकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।इसके बाद विधायक ने ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग की गौशाला एवं पंचायत भवन का लोकार्पण किया।विधायक ने शारदीय नवरात्र की नवमी पर गौशाला की गायों को फल खिलाया।ग्राम प्रधान मोनू जायसवाल ने विधायक को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सम्बोधित किया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह,मोहम्मद अशरफ,बबलू मिश्रा, आनंद सिंह,राजू तिवारी,बंटी दुबे,मोहम्मद जाबिर,अरुण कुमार सिंह,मोहम्मद अनीस,अतुल श्रीवास्तव, करुणा शंकर, गंगा विभूति सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *