चकबंदी कानून लागू करने के प्रति उदासीन है सरकार: कापड़ी
देहरादून।
डीडीहाट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता एडवोकेट रमेश कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर चकबंदी कानून लागू करने के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।
कापड़ी ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में बीते कुछ समय से भू कानून की मांग उठ रही है। जनता के दबाव में सरकार ने इस विषय पर कमेटी का गठन तो कर दिया है, लेकिन कमेटी अब तक कोई ठोस पहल करती नजर नहीं आई है। कमेटी को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक कर, कानून के जानकारों से राय लेनी चाहिए। कापड़ी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का खेती से मोह भंग होना चिंता का विषय है। वर्तमान में ज्यादातर पहाड़ी खेत बंजर पड़े हैं। इन बंजर खेतों पर कुछ ही वर्षों में जंगल उग जाएंगे। कापड़ी के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में छितरी जोत की समस्या को देखते हुए, पूर्व में हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने 2016 में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए चकबंदी और भूमि व्यवस्था कानून बना दिया था, परंतु वर्तमान सरकार ने उस पर कोई तवज्जो नही दी है। लगता है भाजपा सरकार को इसकी जानकारी तक नहीं है।