श्रीपुर विचवा में बहुउद्देशीय शिविर 21 अक्तूबर को
रुद्रपुर।
खटीमा के श्रीपुर बिचवा गांव में 21 अक्तूबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में सीएम के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संदेश से अवगत कराया।
पीआरओ जोशी ने कहा कि 21 अक्तूबर को राजकीय इंटर कॉलेज श्रीपुर विचवा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन होगा। शिविर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जिसमें आम जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस शिविर की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आम जनता तक समय से पहुंचाने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें। यहां मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, मंडल अध्यक्ष नवीन कन्याल, देवेंद्र सिंह, एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, बीडीओ दिनेश चंद्र गुरुरानी, चिकित्सा अधीक्षक सुषमा नेगी, डॉक्टर सुनीता रतूड़ी, नोडल अधिकारी केएस बृजवाल उपस्थित रहे।