रंजिश के चलते किया युवक पर चाकू से हमला
रुद्रपुर।
पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चाकू के हमले में गम्भीर रूप से घायल युवक को नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वार्ड नंबर 15 निवासी इमरान के हाथ और पीठ पर चाकू लगे हैं। परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इमरान को चाकू मारा गया है। इमरान अपने घर पर सो रहा था। इस दौरान उसके फोन पर एक अज्ञात युवक का फोन आया। जिसने उसे वार्ड संख्या छह में बुलाया। युवक जैसे ही बुलाई गई जगह पहुंचा तो वहां घात लगाकर बैठे आरोपी ने इमरान पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। इमरान को नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर नही सौंपी है। एसएसआई देवेंद्र गौरव मामले की जांच कर रहे हैं।