मेगन मार्केल ने लगाए शाही परिवार पर आरोप
लंदन
प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने ब्रिटेन के शाही परिवार पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वो जिंदा नहीं रहना चाहती थी और आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं। मार्कल ने ये खुलासे जानी-मानी अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विनफ्री के साथ एक इंटरव्यू में मिली है। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
मेगन मार्कल ने कहा कि जब वो मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रही थी तो उनकी मदद नहीं की गई। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चे के रंग पर भी शाही परिवार की तरफ से चिंता जताई गई थी। बता दें कि मेगन के पिता गोरे हैं जबकि उनकी माता अश्वेत है। उन्होंने कहा, मैं जिंदा रहना नहीं चाहती थी। मेरे दिमाग में ये बातें लगातार चल रही थी।