वैष्णों देवी की यात्रा करायेगा आईआरसीटीसी
लखनऊ।
आईआरसीटीसी पहली बार वैष्णों देवी के साथ हरिद्वार व ऋषिकेश दर्शन के लिए यात्रा कराने जा रहा है। यह यात्रा 21 से शुरू होकर 22 नम्बर तक संचालित की जा रही है जोकि 06 रात्रि एवं 07 दिन का पैकेज है। इसका पैकेज मूल्य मा़त्र 6,615 रुपये है। इसके अर्न्तगत वैष्णों देवी के साथ हरिद्वार व ऋषिकेश दर्शन कराये जायेगें। आईआरसीटीसी के मुख्य श्रेत्रीय प्रबन्धक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में बैठने की सुविधा सीवान, छपरा, भटनी, बेल्थर रोड़, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, जौनपुर सिटी, हरदोई, शाहजंहापुर, बरेली एवं मुरादाबाद से उपलब्ध है। इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। जिन यात्रियों को इस यात्रा का लाभ उठाना है तो वे पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आॅनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है ।