एनएसएस के सप्ताहव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ
वाराणसी।
डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की आठ इकाइयों द्वारा शुक्रवार को सात दिवसीय स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित स्व. पीएन सिंह स्मृति खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके उपरान्त स्वच्छता जागरूकता विषय पर कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को परिचर्चा के जरिये रूबरू कराया गया। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रमों की भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नजमूल हसन, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. राकेश मीना, डॉ. शशिकान्त यादव सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।