शाह को काले झण्‍डे दिखाने जा रहे मुस्लिम संगठनों को पुलिस ने रोका

देहरादून

त्रिपुरा में हिंसा के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने शनिवार को दून में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रेसकोर्स में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने जाने के लिए कूच किया। पुलिस ने उन्हें रोक दिया और ज्ञापन लिया।
मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड से कूच किया। उन्हें कचहरी के पास ही सीओ सिटी शेखर सुयाल की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को त्रिपुरा में मारा जा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर नारेबाजी की। गृहमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं। बेगुनाहों को मारा जा रहा है। इसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग उठाई। वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, रमीज राजा, कारी अब्दुल समद, मुफ्ती ताहिर, मुफ्ती राशिद, अरमान, समीर कुरैशी, महताब, अकरम खान, मुदस्सिर, नासिर मंसूरी, नाजिम आदि मौजूद रहे। मुस्लिम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम कॉलोनी से काले गुब्बारे लेकर कूच किया, उन्हें गऊ घाट पर रोक लिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक पुलिस से हुई। इस दौरान पार्षद इतात ख़ान, मुफ्ती ताहिर, नवाज कुरैशी, बिलाल अहमद, लताफत हुसैन, दानिश कुरेशी, जराफत कुरैशी, जीशान खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अमान, हिलाल, नंदू, आजम खान, फरमान अली मुस्लिम युवा संगठन के आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *