नौसेना प्रमुख ने छात्रों को सेना से जुड़ने को किया प्रेरित

हल्द्वानी। नौसेना प्रमुख एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार ने शनिवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का दौरा किया। साथ में उनकी धर्मपत्नी कला नायर भी थीं। विद्यालय के छात्रों (कैडेट) ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर और वीना ठाकुर ने नौसेना प्रमुख का स्वागत किया। साथ ही उनकी राष्ट्र के प्रति समर्पित विशिष्ट उपलब्धियों के बारे में बताया। एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार ने छात्रों को भारतीय सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को अपनी जीवनशैली में ज्ञान, परिश्रम एवं अभिवृत्ति को निरंतर विकसित करते रहने पर जोर दिया। जीवन में अच्छी पुस्तकों का महत्व, कर्म की आवश्यकता, समय प्रबंधन, सकरात्मक चिंतन की आवश्यकता, भारतीय नौसेना में महिलाओं की भूमिका व महत्व को केंद्र में रखकर सभी छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन शामिली मिश्रा ने किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक समेत सभी शिक्षक-छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *