डिग्री कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया श्रमदान
काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवियों ने श्रमदान कर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। बुधवार को कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमके सिन्हा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने परिसर में इधर-उधर बिखरे पॉलीथिन एवं प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। झाड़ियों की कटाई-छंटाई कर पानी की उचित निकासी के लिये नालियों की सफाई की। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह लता ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए महाविद्यालय एवं नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का आह्वान किया। यहां डॉ. रीता सचान, डॉ. आशा राणा, डॉ. ममतेश कुमारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अवनींद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।