उपजिलाधिकारी ने आठ नमूना जांच के लिए भेजा

जौनपुर

उपजिलाधिकारी, शाहगंज के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी   अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सुनील द्विवेदी, संतोष कुमार दूबे, राजेन्द्र कुमार एवं डा. तूलिका शर्मा द्वारा शाहगंज तहसील के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर खाद्य पदार्थ छेना मिठाई के 03 नमूने, रसगुल्ला के 02 नमूने, घी का 01 नमूना, खोया का 01 नमूना एवं दूध का 01 नमूना कुल-08 नमूना   जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है । इसी के साथ ही खाद्य सचल दल द्वारा   प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अलग-अलग खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने एवं मानव उपभोग हेतु उपयुक्त प्रतीत न होने पर नमूना संग्रहण की कार्यवाही के साथ ही खाद्य पदार्थ खोया मात्रा लगभग 10 कि0ग्रा0   मूल्य रू0 2200 एवं खाद्य पदार्थ छेना मिठाई मात्रा लगभग 07 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य रू0 1400  को नियमानुसार विनष्ट करवाया गया। इस प्रकार आज दिनांक को विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल मात्रा लगभग 17 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य रू0 3600 को नियमानुसार विनष्ट करवाया गया । खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण/क्रय/विक्रय/भण्डारण करना सुनिश्चित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *