मतदाता पुनरीक्षण कार्य में करें मदद: विधायक
नरैनी
भाजयुमो मण्डल कार्य समिति बैठकें नरैनी व कालिंजर में आयोजित की गईं । सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को दोपहर बाद 12 बजे नरैनी व 2 बजे से कालिंजर मण्डल में कार्य समिति की बैठक स्वयं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने आयोजित कराईं। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे सम्मिलित होकर लोगों की मदद करने को कहा । विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर ने बताया कि मौजूदा सरकार ने गाँव, गरीब व किसानों की हर विपरीत परिस्थिति में मदद की है। समाज मे आज हर व्यक्ति सुरक्षित है सरकार ने अपराध व माफियाराज को समाप्त कर दिया है , बताया कि पुनः हमे प्रदेश की जनता भारी बहुमत प्रदान करने वाली है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नरैनी ओममणी वर्मा, मण्डल अध्यक्ष भाजयुमों आदित्य चतुर्वेदी, शशांक लखेरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा, युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी, नवनीत गुप्ता,केशव पाण्डेय यशराज गुप्ता, सुशील द्विवेदी, अशोक राजपूत, कुलदीप मिश्र,दिलीप गर्ग, अंशु द्विवेदी, कन्हैया श्रीवास्तव, साकेत पाण्डेय, अविलास चैधरी, अंकित सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।