अज्ञात कारणों से दुर्गापुर के युवक ने किया जहर का सेवन,हालत गम्भीर, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
रायगढ़।
अज्ञात कारणों से दुर्गापुर निवासी एक युवक के जहरखुरानी का मामला धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में आया है।जिसमे युवक की माँ ने बताया कि युवक कल रात खाना खाने के बाद घर से घूमने फिरने बाहर निकल गया तो युवक के घरवालों ने समझा कि अपने दोस्तों के साथ कहीं घूम रहा होगा लेकिन आज सुबह तकरीबन 6 बजे जब युवक की माँ उठी तो देखा कि बाहर पैरावट में युवक बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है।तब पास जाकर देखने से मालूम हुआ कि युवक ने किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है इसके बाद तत्काल युवक को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां युवक की दशा नाजुक बनी हुई है।इस मामले में युवक की माँ ने बताया कि युवक किसी लड़की के साथ प्रेमप्रसंग में है और दोनों के बीच हुए किसी बात को लेकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया है।हालांकि युवक ने किस विषैले पदार्थ का सेवन किया इस बात की जानकारी परिजनों को नही है।फिलहाल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में युवक का उपचार जारी है।