प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को देंगे अनेक सौगातें 

झांसी।
आजादी की प्रथम ज्योति जगाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जिला प्रशासन और पार्टी संगठन जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के मौके पर झांसी आकर बुंदेलखंड के उरई, झांसी और ललितपुर में अनेकों विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसके लिए बाहर खंडेराव गेट स्थित किले के मैदान का पूरी तरह मेक ओवर किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री यहीं से आनलाईन योजनाएं का शिलान्यास भी करेंगे और चुनिंदा गणमान्य नागरिकों से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे जो पीएम की अगवानी हेतु संभवतः 18 नवंबर को ही झांसी आ जाएंगे। इसी बीच रानी के जन्मदिवस पर आयोजित 3 दिन के जलसा झांसी कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 नवंबर को करेंगे। राजनाथसिंह 16 नवंबर को ही झांसी आ जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम किले के मैदान में होगा। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, प्रशासनिक अमला जुटा है।
झांसी। प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को झांसी-बबीना तीसरी लाइन और खजुराहो-महोबा के मध्य सिंगल ट्रैक पर बिजली (ओएचई) लाइन डालने के पूरे हो चुके कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
प्रधानमंत्री इस दौरान किले में फसाड लाइट के कार्य, किले में पर्यटकों के लिए आधुनिक लाइट एंड साउंड सुविधा, अटल एकता पार्क, ललितपुर के महरौनी में रोहिणी जामनी एवं सजनम नहर प्रणालियों पर पुर्नस्थापना कार्य, भवानी बांध परियोजना व जालौन के माधौगढ़ में बनाए गए 132 केवीए सबस्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत पूरे हो चुके झांसी से बबीना के बीच तीसरी रेल लाइन, खजुराहो-महोबा के बीच सिंगल ट्रैक पर बिजली (ओएचई) लाइन डालने के काम भी लोकार्पण करेंगे। झांसी बबीना तीसरी रेल लाइन का काम 30 जुलाई 2021 व खजुराहो महोबा के बीच बिजली लाइन डालने का काम सात अगस्त 2021 को पूरा कर लिया गया था। इन पर क्रमश: 389 करोड़ और 50 करोड़ का खर्च आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *