अवैध पातन और अवैध शिकार पर होगी कड़ी कार्रवाई: वर्मा
विकासनगर।
चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत तीन दिवसीय दौरे पर आए वन संरक्षक यमुना वृत्त ने सोमवार को अपर यमुना डिविजन, टोंस डिविजन और चकराता डिविजन का निरीक्षण कर अधिकारियों और वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अवैध पातन और अवैध शिकार पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। तीन दिनों तक चले त्यूणी, मोल्टा, नाड़ागाड रेंज के निरीक्षण के दौरान वन संरक्षक अपर यमुना वृत्त अमित कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा और वन बीट अधिकारी के क्षेत्र में अवैध पातन और अवैध शिकार की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वनों और वन्य उत्पादों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों को गंभीर होना होगा। इसके लिए समाज के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वन स्थानीय समाज की संपदा होते हैं, लिहाजा वनों के अवैध पातन और वन्य जीवों के अवैध शिकार को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना भी वन कर्मियों की जिम्मेदारी है। क्षेत्र में लगी नर्सरी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बताया कि नर्सरी में चारापत्ती और फल प्रजाति के पौधों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों की जरूरतें आसानी से पूरी हो सके। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जैव विविधता और जंगली जनवरों के पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ नितेश मणि त्रिपाठी, सुबोध काला, वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर, दिनेश नौटियाल, आरओ हरीश गैरोला, गोविंद चौहान, हरीश चौहान, चतर सिंह, मदन शाह, हरपाल नेगी, गब्बर रावत आदि मौजूद रहे।