आदिवासी नेताओं ने अपहृत सब इंजीनियर को रिहा करने की अपील

बीजापुर,।

जिले के गोण्डवाना भवन में आदिवासी समाज के नेताओं की हुई बैठक में आदिवासी नेताओं ने 11 नवंबर को यहां से 05 किमी दूर गोरना गांव से अपहृत सब इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा की कुशलता को लेकर चिंता की और कहा कि वे अपने ड्यटी पर थे और उनका कोई कुसूर नहीं है। परिवार और विभाग के लोगों की चिंता को देखते उन्हें जल्द छोड़ दिये जाने की अपील किया है।
इस मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि सारकेगुड़ा और एड़समेटा में कई निर्दोष लोगों की जानें गई और कई घायल हुए। इस पर फैसला भी आ गया है। न्याय को लेकर आदिवासी आंदोलनरत हैं। आदिवासी नेताओं ने पीडि़त परिवारों को मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। बैठक में आदिवासी नेता अशोक तलाण्डी, तारकेश्वर पैकरा, यालम त्रिपति, कुंजाम धनेश, उईका विनय, लक्ष्मण कड़ती, मंगल राना, अनिल बुरका, हरीष मांझी, पाल प्रांगी मोधर पांगीकड़ती, मंगल राना , अनिल बुरका, हरीष मांझी, प्रभुदयाल मांझी, सोनाधर मांझी, दशरथ कश्यप , दैमन बघेल, लक्षीम कश्यप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *