विवाहिता की जलकर मौत,गंभीर धाराओं एफआईआर दर्ज

कानपुर।

नौबस्ता उस्मानपुर में मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आग से गंभीर रूप से झुलस गई। उसे उर्सला में भर्ती कराया गया,जहां डीसीपी साउथ और एसीपी भी पहुंचे। पीड़िता के मजिट्रेटी बयान दर्ज हुए और देर रात पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति, सास समेत सात ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न,हत्या के प्रयास आदि धारा में एफआईआर दर्ज की। बुधवार सुबह इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।
कानपुर देहात शिवली के बेरी बस्ता निवासी कुंवर पाल ने बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने बेटी अल्का (23) की शादी उस्मानपुर कॉलोनी निवासी फैक्ट्रीकर्मी अमित से की थी, जिनसे आठ माह का एक बेटा भी है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद और ससुरालवाले बेटी को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। बेटी रोते हुए कई उन्हें फोन कर आपबीती बता चुकी थी। मंगलवार को भी दामाद ने बेटी को पीटा और उसका फोन छीन लिया था। कुंवरपाल ने बताया कि रात में करीब आठ बजे बेटी ने पड़ोसी के मोबाइल से फोन करके कहा कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। यहां सबलोग रोज मारते-पीटते हैं। फोन तक छीन लिया गया है। तभी अचानक से बेटी के हाथ से फोन छीनकर दामाद ने अपशब्द कहे और धमकाया। उसके बाद रात नौ बजे फोन पर सूचना मिली कि सूचना मिली कि ससुरालवालों ने बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई है। फिर थाने से फोन आया कि बेटी जल गई है और उसे उर्सला ले जाया गया है। देर रात वह लोग उर्सला पहुंचे। जहां डीसीपी साउथ रवीना त्यागी और एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय भी पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटी ने मजिस्ट्रेटी बयान में पति और सास पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगने की बात कही थी। बुधवार सुबह करीब नौ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *