वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में आईटीबीपी रही नंबर वन

नई टिहरी।

कोटी कालोनी वाटर स्पोर्टस एकेडमी में आयोजित हुई 21वीं आल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्टस चैंपियनशिप में आईटीबीपी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान बनाते हुये इनाम पाया है। यह जानकारी देते हुये आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट बलवेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें स्टेट पुलिस की टीमों सहित बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आसाम राईफल्स आदि की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी की टीमों ने बेहतर प्रतिभाग किया है। ओवरआल सभी वाटर गेमों में आईटीबीपी ने प्रथम स्थान पाते हुये क्याकिंग और कैनोईंग में बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा आईटीबीपी ने क्याकिंग में 2 गोल्ड व 7 सिल्वर मेडल जीते हैं। कैनोईंग में 5 सिल्वर व 2 ब्रोनजे मैडल जीते हैं। रोविंग में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रोनजे मैडल जीते हैं। प्रतियोगिता में ओवर आल नंबर वन रहने के लिए आईटीबीपी के जवानों के कड़ी मेहनत की है। जिसका रंग मैडलों के रूप में दिखा है। प्रतियोगिताओं में आईटीबीपी के इंस्पेक्टर लक्ष्मण ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *