एक कुंतल से अधिक गांजे केे साथ चार तस्कर दबोचे गए

रायबरेली।

डलमऊ कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध कृत कार्रवाई के क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा डलमऊ गंगा पुल पर फतेहपुर की ओर जा रहे भूसी लदे ट्रक में अवैध व्यापार के लिए ले जाए जा रहे लगभग 1 कुंटल 5 किलो ग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया।
डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को गंगापुल पर वाहन चेकिंग के दौरान फतेहपुर की ओर जा रहे भूसी लदे ट्रक को रोककर कागजात देखे गए जिसमे ट्रक चालक द्वारा भूसी लादने की बिल्टी दिखाई गई। शंका के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई तो भूसी के अंदर रखी बोरियों में लगभग 1 कुंटल 5 किलो ग्राम तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध गांजा पाया गया तथा पकड़े गए अभियुक्तों के पास 3000 नगद, 4 मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक ट्रक पकड़ा गया है। जिसके आधार पर पकड़े गए अभियुक्त विजयपाल व अमरपाल पुत्र राम किशन पाल निवासी नियाजपुर हैदरगंज अयोध्या और सियाराम यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी शास्त्री नगर सुल्तानपुर के  साथ दिलीप कुमार वर्मा पुत्र स्व देवता वर्मा निवासी कटका खानपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उड़ीसा से कम रेट में गांजा लाकर सुल्तानपुर में उतारा जाता था और आसपास के जनपदों में इसे बेचा जाता है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल पंकज त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई देवेंद्र अवस्थी,सुनील कुमार,मनोज कुमार सहित कुल 21 पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *