पांच पेटी शराब के साथ एक दबोचा
चम्पावत।
पाटी पुलिस ने मंगलवार रात 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। एसओ सुधाकर जोशी ने बताया कि मंगलवार रात प्रताप सिंह निवासी कोटना के कब्जे से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाटी थाने में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश सिंह, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। एसओ ने बताया कि ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।