मदरसा दार-ए-अरकम में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित
देहरादून। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाई।
मदरसे में यह छटवां कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आस-पास के लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिन लोगों को पहलें के शिवरों में कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई थी, उनके बुधवार को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, पहली डोज लगवाने वालों को कोवैक्सीन लगाई गई है। शिविर का उद्धघाटन मदरसे के अध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार व सचिव मौहम्मद शाहनजर ने किया। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन जरूरी है। शिविर में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे मदरसे के संरक्षक हाफिज सुलेमान ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। सभी लोग इस माहमारी से बचाव को टीकाकरण करा रहें है।
समाज में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता आ रही है। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में आयोजित किये गये कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 250 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचना शुरू कर दिया। इस मौके पर डॉ। जमशेद उस्मानी, मदरसे के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मौहम्मद शाहनजर, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, हाफिज हामिद, हाफिज आबिद, कारी आरिफ, राव अब्दुल रहमान, शाहवेज, अशरफ मलिक, ममता पाल, अजय कुमार, हुमा तबस्सुम, सानिया व शाबिरा सबा आदि मौजूद रहे।