शराब पिलाने पर रेस्टोरैंट स्वामी गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस ने अवैध शराब बेचने और पिलाने पर एक रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में शराब, मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर भी रोक लगाई जा रही है। गश्त के दौरान सौंग बाजार में रेस्टोरेंट संचालक आनंद सिंह पुत्र सूप सिंह निवासी झूनी को शराब बेचते और पिलाते रंगेहाथ पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में वीरेंद्र गैड़ा, बसंत लाल शामिल थे।