पंचायत भवन का विधायक ने किया शुभारंभ
बागेश्वर। ग्राम पंचायत नामतीचेटाबगड़ में क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने 20 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भवन बनने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इसका बैठक समेत टीकाकरण आदि में इस्तेमाल बेहतर ढंग से किया जा सकता है। ग्राम प्रधान नवीन कुमार ने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से रखा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, मानुली देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति कोश्यारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, मनोहर राम जी, भाजपा मंडल महामंत्री नारायण कोश्यारी आदि मौजूद रहे।