अल्मोड़ा। विस चुनाव को लेकर अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में द्वाराहाट और जागेश्वर विस क्षेत्र के 1192 पीठासीन-मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया।